पंकज भुजबल के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी

[email protected] । Apr 27 2016 5:49PM

अदालत ने दिल्ली में नये महाराष्ट्र सदन के निर्माण और एक अन्य मामले के संबंध में छगन भुजबल के बेटे पंकज के खिलाफ धन शोधन के एक मामले में आज गैरजमानती वारंट जारी किया।

मुंबई। एक विशेष पीएमएलए अदालत ने दिल्ली में नये महाराष्ट्र सदन के निर्माण और एक अन्य मामले के संबंध में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ राकांपा नेता छगन भुजबल के बेटे पंकज भुजबल के खिलाफ धन शोधन के एक मामले में आज गैरजमानती वारंट जारी किया। विशेष न्यायाधीश पीआर भावके ने कहा, ‘‘आरोपी संख्या तीन (पंकज) के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया जाता है।’’ राकांपा विधायक के अलावा इस मामले में नामजद कुछ अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी गैरजमानती वारंट जारी हुआ था। अदालत द्वारा इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के बाद यह कार्रवाई की गई थी।

बाद में अदालत ने छगन भुजबल और उनके भतीजे समीर की न्यायिक हिरासत 11 मई तक बढ़ा दी। इससे पहले, ईडी ने अदालत को बताया था कि उसने भुजबल परिवार के सदस्यों की 131.86 करोड़ रूपये की संपत्ति कुर्क की थी जबकि 708.30 करोड़ रूपये की बची संपत्ति की पहचान और इसकी कुर्की अभी नहीं हुई है। ईडी ने छगन भुजबल, पंकज, भतीजे समीर और कुछ अन्य की संपत्तियों और कार्यालयों वाले नौ परिसरों पर छापेमारी की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़