बिहार के जोगबनी से दिल्ली के बीच त्योहार विशेष ट्रेन चलाएगा उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 28 2022 2:21PM
उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने आगामी दुर्गा पूजा उत्सव और अन्य त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार के जोगबनी से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच 18 अक्टूबर से एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है।
गुवाहाटी। उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने आगामी दुर्गा पूजा उत्सव और अन्य त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार के जोगबनी से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच 18 अक्टूबर से एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सव्यसाची डे ने बुधवार को बताया कि यह विशेष ट्रेन दोनों ओर से चार चक्कर लगाएगी।
इसे भी पढ़ें: BJP ने गुजरात, हिमाचल के साथ ही अगले साल होने वाले सभी विधानसभा चुनावों की भी रणनीति बना ली
उन्होंने बताया कि ट्रेन 18 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच सभी मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11:45 बजे रवाना होगी और बृहस्पतिवार को सुबह 5:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी। जोगबनी से यह विशेष ट्रेन 20 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच सभी बृहस्पतिवार को सुबह 9 बजे निकलेगी। डे ने कहा, ‘‘विशेष ट्रेन अररिया, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, गोरखपुर और मुरादाबाद स्टेशनों से होते हुए गुजरेगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़