नोटबंदी: येचूरी ने नरेंद्र मोदी को कहा ‘‘तुगलक’’

[email protected] । Nov 25 2016 2:49PM

माकपा महासचिव सीताराम येचूरी ने नोटबंदी के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें ऐसा ‘‘तुगलक’’ करार दिया जो फरमान जारी करने के बाद ‘‘लापता’’ हो गया है।

नयी दिल्ली। माकपा महासचिव सीताराम येचूरी ने नोटबंदी के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें ऐसा ‘‘तुगलक’’ करार दिया जो फरमान जारी करने के बाद ‘‘लापता’’ हो गया है। येचूरी ने ट्वीट किया, ‘‘मेट्रो शहरों में मात्र 20 से 25 प्रतिशत नकदी की मांग पूरी की जा रही है। ग्रामीण इलाकों में हालात और भी खराब है जबकि तुगलक अपने फरमान के बाद लापता हो गया है।’’ येचूरी ने मीडिया रिपोर्टों के आधार पर आठ नवंबर के निर्णय में खामियां बताई। 

उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि 30 करोड़ रूपे कार्ड धारकों में से 29 करोड़ ने स्वाइप मशीन में कभी अपने कार्डों का इस्तेमाल नहीं किया। मार्क्‍सवादी नेता ने दो तरीकों से छपे 500 रुपए के नोटों की रिपोर्ट सामने आने का जिक्र करते हुए भी मोदी पर निशाना साधा और कहा कि यह फर्जी नोटों का चलन रोकने का ‘‘प्रधानमंत्री का तरीका’’ है। प्रधानमंत्री ने आठ नंवबर को यह घोषणा की थी कि आधी रात से 1000 एवं 500 के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़