अब दिल्ली में मिलेगी इंटरनेशनल लेवल की शिक्षा, सरकारी स्कूलों में विदेशों से एक्सपर्ट्स ट्रेनिंग देने आएंगे

Arvind Kejriwal
अभिनय आकाश । Aug 11 2021 4:40PM

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज 10:30 बजे दिल्ली के शिक्षा विभाग ने शिक्षा का एक अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड है जिसके साथ करार के लिए स्कूल, सरकारें बहुत लालायित रहती हैं। हमने उनके साथ एग्रीमेंट किया है। समझौते पर मुख्यमंत्री ने बताया कि विदेशों से एक्सपर्ट आएंगे, जोकि स्कूलों के टीचर्स की ट्रेनिंग करवाएंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि आज दिल्ली शिक्षा बोर्ड के साथ अंतरराष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड का समझौता हुआ है, अब दिल्ली शिक्षा बोर्ड के तहत जितने स्कूल आएंगे उन सभी स्कूल के बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा मिलेगी। कुछ महीने पहले हमने दिल्ली का अपना शिक्षा बोर्ड बनाया था। दिल्ली का शिक्षा बोर्ड एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का बोर्ड है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में घर बैठे मिलेंगे DL-RC समेत 30 से अधिक दस्तावेज, केजरीवाल बोले- ये ऐतिहासिक कदम

उन्होंने कहा कि आज 10:30 बजे दिल्ली के शिक्षा विभाग ने शिक्षा का एक अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड है जिसके साथ करार के लिए स्कूल, सरकारें बहुत लालायित रहती हैं। हमने उनके साथ एग्रीमेंट किया है। समझौते पर मुख्यमंत्री ने बताया कि विदेशों से एक्सपर्ट आएंगे, जोकि स्कूलों के टीचर्स की ट्रेनिंग करवाएंगे। बच्चों का असेसमेंट कैसे होगा, यह इंटरनेशनल बोर्ड तय करेगा। सीएम केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 159 देशों में काम करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय बोर्ड इंटरनेशनल बैकलॉरिएट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे दिल्ली बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा मिलेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़