NPP ने मणिपुर के डिप्टी CM को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया

Manipur Deputy CM

एनपीपी की मणिपुर इकाई के महासचिव (प्रशासन) थोंगकम हाओकिप द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि जोयकुमार को अनुशासन समिति की सिफारिश के आधार पर पार्टी के संविधान के तहत छह साल के लिए निष्कासित किया गया है।

इंफाल। नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने मणिपुर के उपमुख्यमंत्री युमनाम जोयकुमार सिंह को बुधवार को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया। हालांकि, पार्टी ने यह नहीं बताया कि ऐसा कदम क्यों उठाया गया।

इसे भी पढ़ें: मेघालय में BJP ने एनपीपी नीत सरकार से समर्थन वापस लेने की दी धमकी

एनपीपी की मणिपुर इकाई के महासचिव (प्रशासन) थोंगकम हाओकिप द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि जोयकुमार को अनुशासन समिति की सिफारिश के आधार पर पार्टी के संविधान के तहत छह साल के लिए निष्कासित किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़