ओडिशा के सीएम ने ‘कोवैक्सीन’ टीके की पहली खुराक ली, ट्विटर पर शेयर की तस्वीर

ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने ‘कोवैक्सीन’ टीके की पहली खुराक ली।अधिकारियों ने बताया कि बीजद प्रमुख पटनायक 74 वर्ष के हैं। उन्होंने विधान सभा के चिकित्सालय में ‘कोवैक्सीन’ का टीका लगवाया।
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को कोविड-19 के टीके ‘कोवैक्सीन’ की पहली खुराक ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। देश में दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत, एक मार्च से वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि बीजद प्रमुख पटनायक 74 वर्ष के हैं। उन्होंने विधान सभा के चिकित्सालय में ‘कोवैक्सीन’ का टीका लगवाया।
इसे भी पढ़ें: अरुण कुमार सिंह बने बिहार के नए मुख्य सचिव, दीपक कुमार को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
पटनायक ने टीका लेते हुए अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की और लिखा, ‘‘ आज कोविड-19 का टीका लगवाया। वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य कर्मियों का समय से मुकाबला करते हुए लोगों तक टीका पहुंचाने के लिएकिए गए प्रयासों को लेकर आभारी हूं। वे सभी लोग भी टीका लगवाएं, जो दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत इसकी पात्रता रखते हैं।
अन्य न्यूज़












