ओडिशा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने पटनायक को 79वें जन्मदिन पर बधाई दी

राज्यसभा सांसद सुभाशीष खुंटिया ने भगवान जगन्नाथ मंदिर के सामने महा दीप दान (पारंपरिक दीपदान) का आयोजन किया और पूर्व मुख्यमंत्री के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।
ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बृहस्पतिवार को बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष नवीन पटनायक को उनके 79वें जन्मदिन पर बधाई दी।
कंभमपति ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, श्री नवीन पटनायक जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। महाप्रभु जगन्नाथ उन्हें उत्तम स्वास्थ्य, प्रसन्नता और दीर्घायु प्रदान करें। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि माझी ने विधानसभा में विपक्ष के नेता को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने 11 दिसंबर को कहा, ‘‘मैं भगवान श्री जगन्नाथ से आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और आनंदमय जीवन की प्रार्थना करता हूं।’’ पटनायक के जन्मदिन के अवसर पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। उनका जन्म 16 अक्टूबर 1946 को कटक में हुआ था।
राज्यसभा सांसद सुभाशीष खुंटिया ने भगवान जगन्नाथ मंदिर के सामने महा दीप दान (पारंपरिक दीपदान) का आयोजन किया और पूर्व मुख्यमंत्री के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। पटनायक दिन में कुछ गांवों का दौरा करेंगे और बच्चों से मिलेंगे तथा बातचीत करेंगे। इसके अलावा वह भुवनेश्वर में बीजद की वार्षिक जन संपर्क पदयात्रा में भी शामिल होंगे।
अन्य न्यूज़












