वाह रे कमलनाथ सरकार ! किसानों के साथ अधिकारी कर रहे अपराधियों जैसा व्यवहार

officers-behaving-like-criminals-with-farmers-in-madhya-pradesh
दिनेश शुक्ल । Oct 1 2019 7:06PM

तहसीलदार ने सर्वे करने गये पटवारियों को बाकायदा लिखित फरमान जारी किया कि जब पटवारी, किसान के खेत पर सर्वे करने जाये तो किसान के गले में स्लेट टाँगकर किसान का नाम, फसल का नाम, खसरा नंबर लिखे फिर फोटो और वीडियो बनाकर उसका सर्वे करें।

भोपाल। मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों के सर्वे के दौरान अधिकारी किसानों से अपराधियों जैसा व्यवहार कर रहे हैं। मामला प्रदेश के विदिशा जिले की गुलाबगंज तहसील का है। जहां तहसीलदार ने सर्वे करने गये पटवारियों को बाकायदा लिखित फरमान जारी किया कि जब पटवारी, किसान के खेत पर सर्वे करने जाये तो किसान के गले में स्लेट टाँगकर किसान का नाम, फसल का नाम, खसरा नंबर लिखे फिर फोटो और वीडियो बनाकर उसका सर्वे करें। इस दौरान कई किसानों की स्लेट टंगी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो किसानों ने आपत्ति दर्ज कराई। यही नहीं किसानों ने इस तरह के सर्वे का विरोध भी किया। 

इसे भी पढ़ें: MP में बारिश से 12,000 करोड़ के नुकसान का अनुमान, 674 लोगों की मौत

जबकि भाजपा ने इसे राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए इसे किसानों के अपमान से जोड़ दिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने इसे कमलनाथ सरकार का अमानवीय चेहरा बताया। भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार अन्नदाता को भिखारी समझने की भूल न करें। इस सरकार ने कैदियों की तरह तस्वीरें खिंचाकर उस अन्नदाता का अपमान किया है, जो अपने उगाए अन्न से पूरी धरती का पेट भरने का सामर्थ्य रखता है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी तबाही के बाद अगर प्रदेश के किसान सरकार से मुआवजे की अपेक्षा रखते हैं तो यह उनका अधिकार है। वे सरकार से कोई खैरात नहीं, बल्कि अपना हक मांग रहे हैं और इसके लिए उन्हें अपमानित करने का सरकार को कोई अधिकार नहीं है।

इसे भी पढ़ें: गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी का दावा, कश्मीर में सामान्य हो रहे हैं हालात

तो दूसरी ओर किसानों ने भी इसको लेकर विरोध जताया है। दरअसल, विदिशा जिले के गुलाबगंज तहसीलदार हेमंत शर्मा ने किसानों के इस तरह फ़ोटो खिचवाने के आदेश जारी किए थे। किसानों का कहना है कि एक तो हमारी परेशानियों का अंत ही नहीं हो रहा है। पहले अतिवृष्टि से उनकी सारी फसल नष्ट हो गई उनके बाद से ही किसान सरकारी राहत का इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन जब राहत के नाम पर मुआवजा करने सर्वेदल आया तो वो इन्हें एक दर्द दे गया। वहीं विदिशा जिले की गुलाबगंज तहसील के इस आदेश का जब किसानों ने विरोध किया और जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो आनन फानन में इस आदेश पर रोक लगाई है। इसी बीच मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने ट्वीट के जरिए कमलनाथ सरकार पर निशाना भी साधते हुए किसानों और युवाओं की बात कहीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़