मैं कोई तपस्वी नहीं, राहुल गांधी के साथ टी-शर्ट में मार्च वाली तस्वीर पर उमर अब्दुल्ला ने दी प्रतिक्रिया

Omar Abdullah
creative common
अभिनय आकाश । Jan 31 2023 6:47PM

नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला दोनों ही सफेद टी शर्ट में नजर आए। दोनों ही तस्वीर सोशल मीडिया पर बेहद ही चर्चा का विषय रही।

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का करीब पांच महीनों के बाद सोमवार को बर्फ की सफेद चादर में लिपटे श्रीनगर में समापन हो गया। इस मौके पर कांग्रेस ने विपक्षी एकजुटता की ताकत दिखाने का प्रयास किया तथा कई विपक्षी दलों ने राहुल गांधी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि वह देश के लिए ‘आशा की किरण’ हैं। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला दोनों ही सफेद टी शर्ट में नजर आए। दोनों ही तस्वीर सोशल मीडिया पर बेहद ही चर्चा का विषय रही। 

इसे भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra के समापन के बाद 'तपस्वी' राहुल गांधी ने लिया माता खीर भवानी का आशीर्वाद

अब इसको लेकर उमर अब्दुल्ला ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि टी शर्ट पहनना उन्हें तपस्पी नहीं बना देता है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैंने भी यात्रा के दौरान सफेद दी शर्ट पहनी थी। लेकिन मैं कोई तपस्वी नहीं था। मैंने भी अपनी दाढ़ी बढ़ाई थी। लेकिन वो किसी तरह का कोई राजनीतिक विरोध नहीं था। वहीं अलग विचारधारा होने के बावजूद भी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़