उमर अब्दुल्ला ने राज्य के दर्जे को लेकर उपराज्यपाल की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देने से इनकार किया

Omar Abdullah
ANI

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सबसे पहले मैं यह देखना चाहूंगा कि उन्होंने कौन-से शब्द इस्तेमाल किए हैं क्योंकि अगर उन्होंने जो कहा है और आप जो कह रहे हैं, उसमें अंतर है तो अगर मैं कुछ गलत कहूंगा तो यह अच्छा नहीं होगा।

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की राज्य के दर्जे पर टिप्पणियों को लेकर शुक्रवार को कुछ कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह उपराज्यपाल के बयान पर गौर करने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया देंगे।

इससे पहले, यहां एसकेआईसीसी में एक कार्यक्रम में उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा न मिलने को ‘कम प्रदर्शन’ का बहाना नहीं बनाया जा सकता क्योंकि निर्वाचित सरकार के पास सभी शक्तियां हैं। उपराज्यपाल के बयान के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने सिन्हा का बयान पढ़ा नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सबसे पहले मैं यह देखना चाहूंगा कि उन्होंने कौन-से शब्द इस्तेमाल किए हैं क्योंकि अगर उन्होंने जो कहा है और आप जो कह रहे हैं, उसमें अंतर है तो अगर मैं कुछ गलत कहूंगा तो यह अच्छा नहीं होगा।’’

हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर उपराज्यपाल ने वही कहा है जो मीडियाकर्मी कह रहे हैं, तो वह ‘‘सही समय पर इसका जवाब देंगे।’’ अब्दुल्ला ने यहां कश्मीर मैराथन एक्सपो के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़