उमर अब्दुल्ला ने कश्मीरियों पर हमले के खिलाफ बोलने पर प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

राजस्थान के टोंक में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी लड़ाई कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है।
श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने पुलवामा हमले के बाद कश्मीरियों के साथ कथित रूप से हो रही मारपीट के खिलाफ चुप्पी तोड़ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को धन्यवाद दिया और उम्मीद जतायी कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं होगी। अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘नरेंद्र मोदी साहब, आपको धन्यवाद। आज आपने हमारे दिल की बात कह दी।’
इसे भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला ने पूछा, कश्मीरी छात्रों को निशाना बनाये जाने पर मौन क्यों हैं PM मोदी
राजस्थान के टोंक में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी लड़ाई कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है। नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा, ‘पुलवामा हमला हुए हफ्ते भर से भी ज्यादा समय हो गया और एक सप्ताह से भी अधिक समय से कश्मीरी जनाक्रोश का सामना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब ने इस संबंध में अपनी बात कही, शायद अंतत:, कश्मीरियों को निशाना बनाने वाली ताकतें अब अपने हमले बंद कर देंगी।’
It’s been a more than a week since the terrible attack in Pulwama & more than a week that Kashmiris have been bearing the brunt of the public anger. Perhaps finally after PM @narendramodi Sb has spoken these forces targeting Kashmiris will stop in their tracks.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 23, 2019
अन्य न्यूज़