68 दिन बाद ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के खुले पट, यह रहेंगे नियम

omkareshwar temple
सुयश भट्ट । Jun 15 2021 8:45PM

मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट को अनिवार्य कर दिया है। साथ ही श्रद्धालुओं को अपने मोबाइल से सर्टिफिकेट दिखाना होगा। और कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। मंदिर के सुखदेव मुनि द्वार से श्रद्धालुओं का प्रवेश होगा।

भोपाल। मध्यप्रदेश में 68 दिन बाद 15 जून से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला गया। मंदिर के पट विशेष मुहुर्त में सुबह 10:46 से 12:28 के बीच आम भक्तों के लिए खोले गये।

इसे भी पढ़ें: प्रदेश में कांग्रेस ने दिलाया दलालों को रोजगार, हमनें किया उन्हें बेरोजगार: विश्वास सारंग

बता दें कि मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट को अनिवार्य कर दिया है। साथ ही श्रद्धालुओं को अपने मोबाइल से सर्टिफिकेट दिखाना होगा। और कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। मंदिर के सुखदेव मुनि द्वार से श्रद्धालुओं का प्रवेश होगा। मंदिर आने वाले श्रद्धालु शिवलिंग पर सीधे जल नहीं चढ़ा पाएंगे। श्रद्धालुओं को 10 फीट की दूरी से चांदी गेट से ही दर्शन की अनुमति रहेगी।

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा राम सत्य हैं और सत्य ही रहेंगे

दरअसल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था। जिसमें धार्मिक स्थल भी बंद किये गए थे। धार्मिक स्थल बंद करने से पंडे-पुजारियों के अलावा स्थानीय व्यवसाय पर इसका असर पड़ा था। इसके साथ साथ स्थानीय परिवहन, पर्यटन, होटल व्यवसाय सहित कई व्यसायों पर असर पड़ा था। हालांकि अब मंदिर खोले जाने से सभी को राहत मिलेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़