किसान आंदोलन पर SC ने जताई चिंता, कहा- तबलीगी जमात जैसे हो सकते हैं हालात

SC
अभिनय आकाश । Jan 7 2021 5:20PM

मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने कहा कि हमें नहीं पता कि किसान कोरोना से सुरक्षित हैं या नहीं। साथ ही सीजेआई ने पूछा कि क्या कोविड से बचाव के लिए गाइडलाइंस का पालन किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है या नहीं। अगर नियमों का पालन नहीं हुआ तो तबलीगी जमात जैसी परेशानी हो सकती है।

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। किसानों ने दिल्ली के चारों तरफ ट्रैक्टर मार्च निकाला। किसानों और सरकार के बीच 4 जनवरी को मीटिंग बेनतीजा रहा और अगली तारीख 8 जनवरी की तय हुई है। लेकिन अब किसान आंदोलन में कोरोना के हालात को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर की है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि क्या किसानों को कोविड से बचाने के लिए क्या ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं? 

इसे भी पढ़ें: किसानों की ट्रैक्टर रैली: राकेश टिकैत बोले, हम मई 2024 तक आंदोलन करने को तैयार हैं

मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने कहा कि हमें नहीं पता कि किसान कोरोना से सुरक्षित हैं या नहीं। साथ ही सीजेआई ने पूछा कि क्या कोविड से बचाव के लिए गाइडलाइंस का पालन किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है या नहीं। अगर नियमों का पालन नहीं हुआ तो तबलीगी जमात जैसी परेशानी हो सकती है। सरकार को बड़े पैमाने पर होने वाले जमावड़े के लिए खास हिदायत जारी करनी चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़