उप्र में मानसिक रूप से निशक्त किशोरी से बलात्कार के आरोप में एक गिरफ्तार

rape
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया।

मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी थाना क्षेत्र के एक गाँव में मानसिक रूप से निशक्त 16 वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार के आरोपी एक व्यक्ति को पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद बृहस्पतिवार देर रात गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, मंडी थाना क्षेत्र के एक गाँव में नाबालिग लड़की के साथ उस समय कथित तौर पर बलात्कार किया गया जब वह अपने घर लौट रही थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साब ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत पर 28 वर्षीय आरोपी अहसान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

इसके बाद, तलाशी अभियान के दौरान, देर रात एक मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़