मणिपुर में एक उग्रवादी पकड़ा गया, अन्य अभियान में हथियार बरामद

ammunition
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

जिरीबाम के लीगांगपोकपी गांव और तामेंगलोंग जिले के तातबुंग के बीच एक जगह से एक एसएलआर, मैगजीन, गोला-बारूद, दो बुलेटप्रूफ जैकेट और अन्य सामग्री समेत सात आग्नेयास्त्र बरामद किए।

मणिपुर के थौबल जिले से सुरक्षाबलों ने एक प्रतिबंधित संगठन के एक सदस्य को पकड़ा है और जिरीबाम में एक अन्य अभियान में सात आग्नेयास्त्र बरामद किए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का यह सदस्य किशोर है और उसे बुधवार को खोंगजोम पापल इलाके से कथित रूप से जबरन वसूली और संगठन में सदस्यों की भर्ती में संलिप्ता के आरोप में पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि उग्रवादी संगठन का यह सदस्य थौबल और बिष्णुपुर जिलों में सक्रिय था। पुलिस ने बताया कि उसके साथ किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

उग्रवादी संगठन पीएलए केंद्रीय सुरक्षा बलों पर हमलों में शामिल रहा है। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य अभियान में, सुरक्षाबलों ने बुधवार को जिरीबाम के लीगांगपोकपी गांव और तामेंगलोंग जिले के तातबुंग के बीच एक जगह से एक एसएलआर, मैगजीन, गोला-बारूद, दो बुलेटप्रूफ जैकेट और अन्य सामग्री समेत सात आग्नेयास्त्र बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बल जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में तलाश अभियान संचालित कर रहे हैं। मई 2023 से अब तक मेइती और कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 260 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़