अमेठी में ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, छह अन्य गंभीर रूप से घायल

road accident
Creative common

गौरीगंज के भारतीय स्टेट बैंक के पास स्कॉर्पियो ट्रक से टकरा गई। हादसे मेंपप्पू कश्यप (40) की मौत हो गयी और अन्य छह लोग घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

 अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में रायबरेली-सुलतानपुर मार्ग पर ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और छह अन्‍य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, करौदी कला थाना क्षेत्र से गौरीगंज के बिशुनदासपुर में बारात आई थी, जिसमें स्कॉर्पियो गाड़ी में सात लोग सवार होकर बृहस्पतिवार की देर रात करौंदी कला के लिए लौट रहे थे।

गौरीगंज के भारतीय स्टेट बैंक के पास स्कॉर्पियो ट्रक से टकरा गई। हादसे मेंपप्पू कश्यप (40) की मौत हो गयी और अन्य छह लोग घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। गौरीगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़