अखिलेश के नेतृत्व में 'योगी सरकार' के खिलाफ सपाईयों ने जमकर लगाए नारे, जाति आधारित जनगणना की भी उठी मांग

Akhilesh Yadav
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के पहला सत्र का पहला दिन हंगामे के साथ शुरू हुआ। समाजवादी पार्टी विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया और नारेबाजी भी की। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सत्र की शुरुआत राज्यपाल के भाषण के द्वारा किया जाएगा। 26 मई को सरकार बजट पेश करेगी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के पहला सत्र का पहला दिन हंगामे के साथ शुरू हुआ। समाजवादी पार्टी विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया और नारेबाजी भी की। इस दौरान विधायकों ने सदन में 'अंधेर नगरी चौपट राजा, भ्रष्टाचार यूपी में सबसे ज्यादा', 'संविधान विरोधियों को देश से हटाना है, हटाना है', 'जातिवार जनगणना हो' की तख्तियां दिखाई। 

इसे भी पढ़ें: मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर, स्कूलों और अस्पतालों को दान किए जा रहे: योगी आदित्यनाथ 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य बिहार में जाति आधारित जनगणना को लेकर सियासत गर्मायी हुई है। वहां पर भाजपा समर्थित नीतीश कुमार की सरकार है और नीतीश कुमार जाति आधारित जनगणना के पक्ष में हैं लेकिन उनकी समर्थित पार्टी भाजपा इसका समर्थन नहीं करती है। इसके बाद भी नीतीश कुमार जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाने वाले हैं। खैर अब उत्तर प्रदेश में भी जाति आधारित जनगणना की मांग उठने लगी है। 

इसे भी पढ़ें: समाजवादी विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए आजम खान और शिवपाल सिंह यादव 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 18वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के भाषण के द्वारा किया जाएगा। 26 मई को सरकार बजट पेश करेगी। सरकार हर तरह की चर्चा के लिए तैयार रहेगी। सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का अवसर दिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़