एंटीबायोटिक का गलत इस्तेमाल बना AMR का बड़ा संकट, स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने सुधारात्मक उपायों पर दिया जोर

Nadda
ANI
रेनू तिवारी । Nov 19 2025 9:41AM

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने मंगलवार को कहा कि ‘एंटीबायोटिक’ दवाओं का अत्यधिक उपयोग और दुरुपयोग दुर्भाग्य से आम बात हो गई है, जिसके कारण ‘एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस’ (एएमआर) एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता बन गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने मंगलवार को कहा कि ‘एंटीबायोटिक’ दवाओं का अत्यधिक उपयोग और दुरुपयोग दुर्भाग्य से आम बात हो गई है, जिसके कारण ‘एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस’ (एएमआर) एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता बन गया है। उन्होंने सुधारात्मक उपायों की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया।

इसे भी पढ़ें: इंदिरा गांधी की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, पूर्व प्रधानमंभी कैसे बनीं भारत की लौह महिला?

नड्डा ने यहां एएमआर (2025-29) पर राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपी) के दूसरे संस्करण की शुरुआत करते हुए कहा कि इस मुद्दे का समाधान केवल सामूहिक कार्रवाई के माध्यम से ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘एएमआर एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता है, जिसका समाधान केवल सामूहिक कार्रवाई के माध्यम से ही किया जा सकता है।’’

इसे भी पढ़ें: गैंगस्टर का खेल खत्म, दिल्ली में होगा हिसाब! अमेरिका ने अनमोल बिश्नोई को भारत को सौंपा, बिश्नोई सिंडिकेट पर शिकंजा कसेगी एजेंसियां

 

नड्डा ने कहा कि यह यात्रा 2010 में शुरुआती चर्चाओं के साथ प्रारंभ हुई थी, जिसके बाद 2017 में पहला एनएपी-एएमआर शुरू किया गया। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि एंटीबायोटिक दवाओं का अत्यधिक उपयोग और दुरुपयोग दुर्भाग्य से आम बात हो गई है और इस संबंध में तत्काल सुधारात्मक उपाय किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभिन्न मंत्रालयों ने कई महत्वपूर्ण पहल की हैं।

News Source- PTI Information 

All the updates here:

अन्य न्यूज़