PM मोदी पर ओवैसी का हमला, कहा- आपकी कश्मीर पॉलिसी में आप नाकाम साबित हुए

Owaisi
अंकित सिंह । Jun 28 2021 2:21PM

जम्मू में ड्रोन के जरिए बम ब्लास्ट को लेकर भी ओवैसी ने कहा कि जम्मू एयरपोर्ट पर पुलवामा की तरह हमला हुआ है। इसकी जिम्मेदारी भारत सरकार या मोदी सरकार के ऊपर आती है। ये ड्रोन इतना लंबा सफर तय करके यहां आया कैसे इसका जवाब देना चाहिए?

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। जम्मू-कश्मीर को लेकर हाल में ही पीएम मोदी की ओर से बुलाई गई बैठक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा कि आपकी कश्मीर पॉलिसी में आप नाकाम साबित हुए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी बैठक में डिलीमिटेशन की बात हुई है..आप कौन-सा और कैसा डिलीमिटेशन करेंगे? जनसंख्या के आधार पर करेंगे या भौगोलिक क्षेत्र के आधार पर करेंगे। आपकी कश्मीर पॉलिसी में आप नाकाम साबित हुए।

जम्मू में ड्रोन के जरिए बम ब्लास्ट को लेकर भी ओवैसी ने कहा कि जम्मू एयरपोर्ट पर पुलवामा की तरह हमला हुआ है। इसकी जिम्मेदारी भारत सरकार या मोदी सरकार के ऊपर आती है। ये ड्रोन इतना लंबा सफर तय करके यहां आया कैसे इसका जवाब देना चाहिए? 

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों ने पुलिसकर्मी, उनके परिवार पर हमले की निंदा की

आपको बता दें कि 24 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जम्मू कश्मीर को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। इसमें जम्मू कश्मीर के तमाम बड़े नेता शामिल हुए थे। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के नेताओं को आश्वासन दिया था कि परिसीमन के बाद वहां चुनाव जरूर होंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़