श्रीनगर में आतंकियों ने ढाबे मालिक के बेटे को मारी गोली, आतंकी संगठन मुस्लिम जांबाज फोर्स ने ली हमले की जिम्मेदारी

Jammu Kashmir

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन मुस्लिम जांबाज फोर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। कृष्णा ढाबा दुर्गनाग इलाके में स्थित एक लोकप्रिय ढाबा है।

श्रीनगर। श्रीनगर के उच्च सुरक्षा वाले इलाके में बुधवार शाम को आतंकवादियों नेमशहूर कृष्णा ढाबे के मालिक के बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित आकाश मेहरा को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन मुस्लिम जांबाज फोर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। कृष्णा ढाबा दुर्गनाग इलाके में स्थित एक लोकप्रिय ढाबा है। 

इसे भी पढ़ें: J&K के राजौरी में मिला संदिग्ध प्रेशर कुकर, वाहनों की आवाजाही बंद 

भारत और पाकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) के कार्यालय और जम्मू-कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश के निवास जैसे कई महत्वपूर्ण भवन ढाबे से 200 मीटर के दायरे में स्थित हैं। पुलिस सीसीटीवी की मदद से हमलावरों की तलाश कर रही है क्योंकि कुछ चश्मदीदों ने बताया कि हमले के बाद आतंकवादी भाग गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़