दिल्ली में थमने लगी कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में आए 12527 मरीज, 24 लोगों की मौत

corona test
अंकित सिंह । Jan 17 2022 7:04PM

दिल्ली में 13 जनवरी को 28867 नए केस आए थे जबकि उसके बाद से केस लगातार कम होते जा रहे हैं। 14 जनवरी को यह 24282 थे जबकि 15 जनवरी को 20718 केस आए थे। वही 16 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 18286 केस सामने आए थे।

देश में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार कम पड़ती दिखाई दे रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोनावायरस के 12527 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही 24 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 27.99% है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 83982 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 18340 लोग रिकवर हुए हैं। हाल में ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस का पिक आ चुका है और अब मामले घटने लगेंगे।

दिल्ली में 13 जनवरी को 28867 नए केस आए थे जबकि उसके बाद से केस लगातार कम होते जा रहे हैं। 14 जनवरी को यह 24282 थे जबकि 15 जनवरी को 20718 केस आए थे। वही 16 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 18286 केस सामने आए थे। जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के नए मामलों में कमी आ रही है और सोमवार लगातार चौथा दिन होगा जब पिछले दिन के मुकाबले नए मामलों में कमी आएगी। टीकाकरण अभियान पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में अर्हता प्राप्त शत प्रतिशत आबादी को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि लक्षित समूह के 80 प्रतिशत लोगों ने टीके की दोनों खुराक ले ली है। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों, अग्रिम मोर्चे पर कार्य कर रहे कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को 1.28 लाख एहतियाती खुराक (बूस्टर खुराक) दी गई है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना के 15,622 नए मामले दर्ज, एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख के पार

आपको बता दें कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,58,089 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,73,80,253 हो गई। संक्रमण के कुल मामलों में कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के 8,209 मामले भी शामिल हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 29 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में अभी तक कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के 8,209 मामले सामने आए हैं। इनमें से 3,109 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़