भाजपा शासन में हुआ धान घोटाला, सीबीआई जांच हो: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

कांग्रेस नेता हुड्डा ने यहां लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि भाजपा के शासनकाल में हरियाणा काफी पिछड़ गया है और सत्तारूढ़ पार्टी के पास लोगों को गुमराह करने के अलावा कोई एजेंडा नहीं है।
जींद। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य में भाजपा के शासन में धान घोटाला होने का आरोप लगाते हुए बुधवार को मांग की कि इसकी जांच सीबीआई या उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में गठित कमेटी द्वारा की जानी चाहिए। कांग्रेस नेता हुड्डा ने यहां लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि भाजपा के शासनकाल में हरियाणा काफी पिछड़ गया है और सत्तारूढ़ पार्टी के पास लोगों को गुमराह करने के अलावा कोई एजेंडा नहीं है।
NPS को बंद करने की मांग के साथ लंबे समय से आंदोलित पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाक़ात की। उनकी मांग को विधानसभा के विशेष सत्र में उठाएंगे।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) January 15, 2020
BJP+JJP गठबंधन बताए कि पुरानी पेंशन स्कीम पर उनका स्टैंड क्या है, क्या इसे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में जगह दी जाएगी? pic.twitter.com/hgyrG14CU2
उन्होंने दावा किया कि तीन-चार साल के दौरान राज्य में धान घोटाला हुआ है। भाजपा सरकार कभी स्टॉक चैकिंग तो कभी किसी अन्य नाम पर मुद्दों से ध्यान भटका रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘घोटाले की जांच सीबीआई से करवाई जानी चाहिए या फिर उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में गठित कमेटी से करवाई जानी चाहिए। ताकि घोटाले की परत खुलकर सामने आ सकें।’’
अन्य न्यूज़












