पहलगाम आतंकवादी हमला: विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से की बातचीत

S Jaishankar
ANI

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य तनाव बढ़ने के बीच जयशंकर और रुबियो के बीच फोन पर यह बातचीत हुई। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ फोन पर बातचीत के कुछ घंटों बाद कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के दोषियों, उनके आकाओं और इसकी साजिश रचने वालों को न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए।

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य तनाव बढ़ने के बीच जयशंकर और रुबियो के बीच फोन पर यह बातचीत हुई। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे।

विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘कल अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की। इसके दोषियों, सहयोग करने वालों और साजिश रचने वालों को न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए।’’ भारत ने इस भयावह हमले के तार ‘‘सीमा पार’’ से जुड़े होने और हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़