बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, अभिनंदन के साथ तस्वीर में नजर आने वाला पाक मेजर आतंकियों को देता है ट्रेनिंग

Abhinandan
screenshot
अभिनय आकाश । Apr 21 2022 6:34PM

चार्जशीट में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी मेजर यूपी के इलाहाबाद के रहने वाले जीशान कमर और उसके दिल्ली में जामिया के रहने वाले ओसामा द्वारा पहचाने गए नौ लोगों में से एक था।

दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आतंकवादियों ने कहा कि वे पाकिस्तान में प्रशिक्षण के दौरान पाकिस्तानी सेना के एक मेजर से मिले थे। इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने दिल्ली की एक अदालत में दायर आरोपपत्र का हवाला देते हुए बताया कि उन्होंने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साथ तस्वीर में दिखे सेना के जवान की पहचान की, जिनसे वे पाकिस्तान में प्रशिक्षण के दौरान मिले थे। स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों जीशान कमर और ओसामा से पूछताछ की। दोनों की लंबी जांच की गई थी। उनसे भारत से मस्कट और फिर थट्टा (पाकिस्तान) की यात्रा के बारे में पूछा गया। दोनों संदिग्धों से विशेष रूप से पूछताछ की गई कि वे किससे मिले, कहां और कितने समय तक रहे।

इसे भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान को इमरान खान ने कर डाला था और बदहाल, घर से दफ्तर जाने में ही फूंक दिए इतने करोड़ रुपए

चार्जशीट में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी मेजर यूपी के इलाहाबाद के रहने वाले जीशान कमर और उसके दिल्ली में जामिया के रहने वाले ओसामा द्वारा पहचाने गए नौ लोगों में से एक था। चार्जशीट की मानें तो जीशान और ओसामा ने रावलपिंडी में आतंकवाद की ट्रेनिंग ली थी। तस्वीर में दिखने वाले व्यक्ति का नाम हमजा है पाक सेना में मेजर है और उस ट्रेनिंग का प्रमुख था। हमजा ने उन्हें ये भी बताया था कि वो विंग कमांडर अभिनंदन की गिरफ्तारी के समय भी वहां मौजूद था। इन दोनों के अलावा दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र से जान मोहम्मद शेख (47), यूपी के रायबरेली से मूलचंद उर्फ ​​साजू (47), यूपी के बहराइच से मोहम्मद अबू बकर (23) और लखनऊ से मोहम्मद आमिर जावेद (31) को भी सितंबर में गिरफ्तार किया था।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में आतंकी हमले में तीन लोगों की मौत

ओमान का होटल अल रीम और आईएसआई कनेक्शन 

हम्माद यासीन : जीशान ने पुलिस को बताया कि वह मस्कट के अल रीम होटल में रुका था। होटल मालिक मोहम्मद आरिफ के निर्देश पर जीशान की मुलाकात होटल में काम करने वाले हम्माद यासीन से हुई। यासीन एक पाकिस्तानी है जो लाहौर से है।

आमिर तारिक: तारिक के मस्कट में होटल अल रीम में मैनेजर भी लाहौर का रहने वाला है। जीशान और ओसामा जब ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जा रहा था तो तारिक ने उन दोनों को 500 रियाल दिए। तारिक ने उनसे एक नाव संचालक को पैसे दे देने को कहा था।

मोहम्मद आरिफ: अल रीम के मालिक है और पाकिस्तान से है। आरिफ कर्नल बुखारी उर्फ ​​सैयद शखावत हुसैन बुखारी के सीधे संपर्क में था। यह आरोप लगाया गया है कि जो कोई भी अवैध रूप से या गुप्त रूप से पाकिस्तान में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है, वह मस्कट के अल रीम होटल में रुकता है।

फरशीद: उन्होंने बंदर-ए-जस्क में जीशान और ओसामा को लेकर अपने आवास पर गया और फिर अगले दिन उन्हें वापस बंदर-ए-जस्क किनारे क्षेत्र में छोड़ दिया। इधर ओमिद रायसी ने उन्हें पाकिस्तान ले जाने में मदद की।

ओमिद रायसी: एक ईरानी और बलूची। फरशीद ने जीशान और ओसामा को ओमिद को सौंप दिया। उसने उन्हें पाकिस्तानी बंदरगाह शहर छोड़ दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़