घुसपैठ की तलाश में बैठे पुराने आतंकी कमांडर, मौसम खराब होने से पहले राजौरी और पुंछ में दाखिल करना चाहता है पाक
अनुराग गुप्ता । Oct 29 2021 1:58PM
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नियंत्रण रेखा पर सख्ती बढ़ते ही पाकिस्तान पुंछ और राजौरी की भौगोलिक स्थिति से वाकिफ पुराने आतंकी कमांडरों की घुसपैठ की योजना तैयार की है। हालांकि दुश्मनों की योजना को नेस्तनाबूत करने के लिए सुरक्षाकर्मी सतर्क हैं।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदारों में अचानक से उछाल मारी है। आपको बता दें कि जम्मू संभाग के पुंछ और राजौरी के जंगलों में छिपे आंतकवादियों की तलाश जारी है। इतना ही नहीं नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे इलाकों पर चौकसी और भी ज्यादा बढ़ा दी गई है। जिसके वजह से सीमापार आतंकवादियों की घुसपैठ पर लगाम लगी हुई है लेकिन पाकिस्तान ने पुराने आतंकी कमांडरों को छोटे-छोटे समूहों में सीमापार कराने की योजना बनाई है।
इसे भी पढ़ें: J&K के पुंछ में सुरक्षाकर्मियों की आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़, जंगलों में जारी है तलाशी अभियान
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नियंत्रण रेखा पर सख्ती बढ़ते ही पाकिस्तान पुंछ और राजौरी की भौगोलिक स्थिति से वाकिफ पुराने आतंकी कमांडरों की घुसपैठ की योजना तैयार की है। हालांकि दुश्मनों की योजना को नेस्तनाबूत करने के लिए सुरक्षाकर्मी सतर्क हैं। मौके की तलाश में आतंकवादी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बालाकोट, तत्तापानी, निकेयाल, अग्रिम तरकुंडी , रावलाकोट, रेड कठार समेत कई इलाकों में पाकिस्तानी सेना, आईएसएस और आतंकवादी संगठनों के लॉन्चपैड मौजूद हैं। जहां पर भारी संख्या में पुराने और नए आतंकी कमांडर मौजूद हैं और पाकिस्तान लगातार योजनाएं बना रहा है कि मौसम खराब होने से पहले इन आतंकियों की भारत में कैसे घुसपैठ कराई जाए।
इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान : गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकवादी की मौत, तीन सुरक्षाकर्मी घायल
राजौरी और पुंछ को निशाना बना रहे आतंकी
आपको बता दें कि आतंकवादी पहले घुसपैठ के साथ ही कश्मीर घाटी की ओर अपना रुख करते थे लेकिन सुरक्षाबलों के हाथों मारे जाने के बाद अब उन्होंने पुंछ और राजौरी का रुख किया। जहां के जंगलों में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान चल रहा है।We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़