BSF ने मार गिराया पाकिस्तान का ड्रोन, 5 पैकेट नशीली खेप जब्त

Pakistan drone
अभिनय आकाश । Mar 7 2022 1:09PM

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसके बाद सीमा सुरक्षा बल तुरंत अलर्ट हो गई और गोलीबारी में उसे मार गिराया। उन्होंने कहा कि हरे रंग का एक छोटा बैग ड्रोन से जुड़ा हुआ था और इसमें चार पैकेट पीले रंग के रैपिंग में और एक छोटा पैकेट ब्लैक रैपिंग में था।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चार किलोग्राम से अधिक संदिग्ध प्रतिबंधित सामग्री ले जा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। तड़के करीब 3 बजे सैनिकों के गुनगुनाने की आवाज सुनने के बाद क्वाडकॉप्टर का पता चला। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसके बाद सीमा सुरक्षा बल तुरंत अलर्ट हो गई और गोलीबारी में उसे मार गिराया। उन्होंने कहा कि हरे रंग का एक छोटा बैग ड्रोन से जुड़ा हुआ था और इसमें चार पैकेट पीले रंग के रैपिंग में और एक छोटा पैकेट ब्लैक रैपिंग में था।

इसे भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: इमरान खान को रूस का साथ देना पड़ा महंगा, ब्रिटेन ने उठाया ये कदम

प्रवक्ता ने कहा कि संदिग्ध प्रतिबंधित सामग्री का कुल वजन लगभग 4.17 किलोग्राम है, पैकिंग सामग्री के साथ, और काले रंग में लिपटे पैकेट का वजन लगभग 250 ग्राम है। इससे पहले भारत पाक सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन उरता हुआ नजर आया। पठानकोट के बमयाल बॉर्डर के डिंडा पोस्ट पर पाक ड्रोन नजर आया। बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर कई राउंड फायर की है। जवाबी कार्रवाई के बाद वापस ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हो गया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़