सेना ने पाकिस्तान के मंसूबों पर फेरा पानी, कच्छ में ड्रोन को किया तबाह

pakistani-drone-destroyed-in-kutch-by-security-forces

भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए एयरस्ट्राइक के बाद भारत ने पाकिस्तान के मंसूबों को एक बार फिर से तबाह कर दिया है।

अहमदाबाद। भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए एयरस्ट्राइक के बाद भारत ने पाकिस्तान के मंसूबों को एक बार फिर से तबाह कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक किए जाने के चंद घंटों बाद ही पाकिस्तान ने अपना ड्रोन गुजरात के कच्छ बॉर्डर की तरफ भेज दिया और बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में था। सुरक्षाकर्मियों को जैसे ही ड्रोन की भनक लगी उन्होंने उसे नष्ट कर दिया।

इसे भी पढ़ें: वायुसेना के सफल एयर स्ट्राइक पर बोले शिवराज, आतंकवाद को खोद कर गाड़ देंगे

उल्लेखनीय है कि 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमान ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित जैश के बंकरों को तबाह कर दिया। भारतीय वायुसेना का यह ऑपरेशन करीब 20 मिनट तक चला है और इस ऑपरेशन को तड़के साढ़े तीन बजे अंजाम दिया गया। इस एयरस्ट्राइक में करीब 200 से 300 जैश के आतंकियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि अभी तक इस हमले की कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़