कोरोना के कारण बिहार में पंचायत चुनाव टाले गए, 15 दिन बाद हालात की होगी समीक्षा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 21 2021 6:19PM
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 18 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम सभी जिलों के पदाधिकारियों के साथ कोविड-19 पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।
कोरोना महामारी को देखते हुए बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव टाल दिए गए है। बता दें कि 15 दिन बाद हालात की समीक्षा की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में लोक सेवकों के योगदान की सराहना की
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 18 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम सभी जिलों के पदाधिकारियों के साथ कोविड-19 पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा कि पूरे प्रदेश में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ़्यू लगाने, स्कूल और कॉलेज 15 मई तक बंद रखे जाने के साथ-साथ आवश्यकता अनुसार धारा 144 लागू करने का अधिकार जिला प्रशासन को दिए जाने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़