पंसारे हत्याकांड: आरोपियों में विरेन्द्र तावडे का भी नाम

पुणे। विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गोविंद पनसारे हत्याकांड मामले में सनातन संस्था के सदस्य विरेन्द्र तावडे के खिलाफ कोल्हापुर की अदालत में एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है। कोल्हापुर की सत्र अदालत में मंगलवार को 400 से अधिक पृष्ठों वाला पूरक आरोपपत्र दाखिल किया गया।
इससे पहले, सीबीआई ने तावडे को नरेन्द्र दाभोलकर हत्या मामले में गिरफ्तार किया था। सितंबर में कोल्हापुर पुलिस ने उसे माकपा नेता और तर्कवादी गोविन्द पंसारे की हत्या के सिलसिले में हिरासत में ले लिया था। पंसारे हत्याकांड की जांच करने वाली राज्य की विशेष जांच टीम ने दूसरे आरोपी के रूप में तावडे की पहचान की है। एसआईटी ने पहले ही पंसारे हत्याकांड में सनातन संस्था के एक अन्य सदस्य समीर गायकवाड के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर रखा है। इस हत्याकांड की जांच करने वाले अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुहैल शर्मा ने बताया, ‘‘हमने कोल्हापुर सत्र न्यायालय में यहां तावडे के खिलाफ अनुपूरक आरोपपत्र दाखिल किया है।’’ हालांकि उन्होंने तावडे के खिलाफ लगाए गये किसी भी आरोप के बारे में बताने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं केवल अदालत में 430 से अधिक पृष्ठों का आरोपपत्र जमा करने की पुष्टि कर सकता हूं।’’
अन्य न्यूज़