पापा, रुकवा दीजिए हिंदुओं पर अत्याचार, बांग्लादेश हिंसा पर उद्धव ने पीएम मोदी को लेकर ये क्या कह दिया?

Uddhav
ANI/@albd1971
अभिनय आकाश । Aug 8 2024 1:21PM

पापा, बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार हो रहे हैं, कृपया उनके साथ न्याय करें। बांग्लादेश से शेख हसीना को सत्ता से बेदखल किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे ने आशंका जताई कि भारत में भी ऐसी ही स्थिति बन सकती है।

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंसाग्रस्त बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार रोकने की चुनौती दी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री यूक्रेन में युद्ध रोक सकते हैं, वह निश्चित रूप से भारत के पड़ोसी देश में ऐसा कर सकते हैं। अगर प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन में युद्ध रोक सकते हैं, तो उन्हें बांग्लादेश में भी इसी तरह के कदम उठाने चाहिए और वहां के हिंदुओं को बचाना चाहिए। ठाकरे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध रोक सकते हैं, तो पापा को भी इस युद्ध को रोकने के लिए कहें। 

इसे भी पढ़ें: Delhi में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले उद्धव ठाकरे, क्या महाराष्ट्र चुनाव पर हुई बात?

पापा, बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार हो रहे हैं, कृपया उनके साथ न्याय करें। बांग्लादेश से शेख हसीना को सत्ता से बेदखल किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे ने आशंका जताई कि भारत में भी ऐसी ही स्थिति बन सकती है। क्या आपको लगता है कि भारत में भी ऐसी ही स्थिति बननी चाहिए? केवल एक ही संदेश है... जनता सर्वोच्च है और किसी भी राजनेता को उनके धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं, तो जन अदालत क्या कर सकती है, यह बांग्लादेश में देखा गया। जनता की अदालत सर्वोच्च है। बांग्लादेश में लोगों की अदालत ने फैसला सुनाया है।

इसे भी पढ़ें: उद्धव के दिल्ली दौरे को लेकर संजय निरुपम ने साधा निशाना, कहा- व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा ज्यादा महत्वपूर्ण

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों को रजाकर्स कहा जाता है। इसी तरह, उन्होंने दावा किया कि भारत में प्रदर्शनकारी किसानों को आतंकवादी कहा गया। राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन करने आए किसानों को आतंकवादी कहा गया. बांग्लादेश की ये स्थिति हर किसी के लिए चेतावनी है. किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि वह भगवान से ऊपर है। हम सभी इंसान हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़