Live

Parliament Winter Session: दो विधेयकों को मिली मंजूरी, Raghav Chadha 115 दिन बाद राज्यसभा में लौटे

winter session
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 4 2023 11:45AM

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे लगभग सामने आ चुके है। नतीजों के बाद संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन भी शुरु हो गया है। संसदके शीतकालीन सत्र में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जानी है।

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे लगभग सामने आ चुके है। नतीजों के बाद संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन भी शुरु हो गया है। संसदके शीतकालीन सत्र में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जानी है। इस शीतकालीन सत्र का पहला दिन भी काफी खास रहने वाला है क्योंकि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद संसद का पहला सत्र और पहला दिन होने वाला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

Dec 04, 2023

18:52

Parliament Winter Session: दो विधेयकों को मिली मंजूरी, Raghav Chadha 115 दिन बाद राज्यसभा में लौटे

संसद का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा जिसमें कुल 15 दिन काम होंगे। इस दौरान 19 विधेयकों पर चर्चा हो सकती है। संसद ने सोमवार को ‘अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2023’ को मंजूरी प्रदान की। इस विधेयक का मकसद अदालत परिसरों में दलालों की भूमिका को खत्म करना है। लोकसभा ने विधेयक पर विस्तृत चर्चा और विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के जवाब के बाद ध्वनिमत से स्वीकृति दी। राज्यसभा में सोमवार को आम आदमी पार्टी सदस्य राघव चड्ढा का निलंबन समाप्त करते हुए उन्हें सदन की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति दे दी गयी। चड्ढा को मानसून सत्र में 11 अगस्त को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया था।

Dec 04, 2023

14:40

राघव चड्ढा को मिली राहत, सस्पेंशन हुआ रद्द

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का निलंबन सोमवार को रद्द कर दिया गया है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने भाजपा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव के प्रस्ताव पर निलंबन रद्द किया है। इसके बाद राघव चड्ढा ने कहा कि 11 अगस्त को मुझे राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। मैं अपने निलंबन को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट गया। सुप्रीम कोर्ट ने इसका संज्ञान लिया और अब 115 दिनों के बाद मेरा निलंबन रद्द कर दिया गया है। मुझे खुशी है कि मेरा निलंबन वापस ले लिया गया है और मैं सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को धन्यवाद देना चाहता हूं। 

Dec 04, 2023

14:01

Winter Session के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का बयान

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं हुए। छह-सात साल हो गए, क्या कारण है? हार-जीत तो होती रहती है। हमें दोनों से सीखना चाहिए।

Dec 04, 2023

12:43

यात्रियों की सुरक्षा को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा सुरक्षा और संरक्षा हमारे मंत्रालय की प्राथमिकता है। सुरक्षा के लिए हमारा संस्थान बीसीएएस (ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी) सभी हवाई अड्डों पर पैनी नजर रखता है और सुरक्षा के लिए डीजीसीए नियम जारी करता है ताकि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखा जा सके। जब भी कोई एयरलाइन या एयरपोर्ट दोषी पाया जाता है, तो उन पर जुर्माना लगाया जाता है।

Dec 04, 2023

12:03

प्रियंका चतुर्वेदी ने भाजपा को दी जीत की बधाई, कहा INDIA Alliance करेगा चर्चा

तीन राज्यों के चुनावों में बीजेपी की जीत पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है, ''जिस तरह से उन्होंने (बीजेपी) जीत हासिल की है, वह आश्चर्यजनक है, खासकर एमपी और छत्तीसगढ़ में, लेकिन मैं उन्हें बधाई देती हूं। पीएम मोदी खुद इन राज्यों में बीजेपी के तौर पर चुनाव प्रचार कर रहे थे।'' वहां कोई सीएम चेहरा नहीं था। विधानसभा चुनाव के नतीजे लोकसभा चुनाव में नहीं बदलते। लोग देश के मुद्दों पर वोट करते हैं। इंडिया गठबंधन बैठकर एजेंडा तैयार करेगा और सीट बंटवारे पर भी चर्चा करेगा।

Dec 04, 2023

12:01

आप सांसद निलंबन मामले में आज होगी बैठक

आप सांसद राघव चड्ढा के निलंबन मामले पर आज दोपहर 12:30 बजे संसद में राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक होगी।

Dec 04, 2023

12:00

Winter Session| Rajnath Singh ने कहा, लोकसभा चुनाव में अधिक सीटें जीतेंगे

रक्षा मंत्री और भाजपा सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि 2024 के चुनावों में, भाजपा और एनडीए सहयोगी पिछले लोकसभा चुनावों में हमारी जीत से अधिक संख्या में सीटें जीतेंगे।"

Dec 04, 2023

11:59

संसद सत्र हुआ स्थगित

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन लोकसभा में हंगामे के कारण दोपहर 12 बजे तक सत्र को स्थगित किया गया है।

Dec 04, 2023

11:58

संसद सत्र से पहले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बयान, कहा- ये PM Modi की जीत है

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे कहते हैं, "यह प्रधानमंत्री की जीत है। लोगों ने उनके नाम पर वोट दिया। 2024 के चुनाव में बीजेपी कम से कम 400 सीटें जीत रही है। मिशन 400 पार।"

Dec 04, 2023

11:53

Winter Session of Parliament | बीजेपी की जीत पर बोले मंत्री एल मुरुगन, दक्षिण में मजबूत हो रही पार्टी

तीन राज्यों के चुनाव में बीजेपी की जीत पर केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन का कहना है, ''यह जीत लोगों के पीएम मोदी और उनके वादों पर भरोसे की वजह से है... दक्षिणी हिस्से में हमें 8 सीटें मिली हैं, इससे पता चलता है कि जनता का भरोसा किस पर है'' दक्षिणी हिस्से में लोगों की संख्या बीजेपी में बढ़ रही है..."

Dec 04, 2023

11:49

Parliament Session में लगे तीसरी बार मोदी सरकार के नारे

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही बीजेपी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लोकसभा में 'तीसरी बार मोदी सरकार' और 'बार-बार मोदी सरकार' के नारे लगाए।

Dec 04, 2023

11:48

Parliament Session से पहले जीत पर बोले राजेंद्र राठौड़, कहा- जनता का आशीर्वाद मिला

तीन राज्यों के चुनाव में बीजेपी की जीत पर बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ का कहना है, "पीएम मोदी को जनता का आशीर्वाद मिला है। ये जीत लोगों का पीएम मोदी और उनकी गारंटी पर भरोसा है।"

 

Dec 04, 2023

11:47

Parliament Session में AAP करेगी मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के लिए मांग

संसद सत्र पर AAP सांसद सुशील गुप्ता का कहना है, "...हम मांग करेंगे कि संजय सिंह और मनीष सिसौदिया को रिहा किया जाए...नहीं तो हम विरोध करेंगे..."

अन्य न्यूज़