पर्रिकर ने स्वराज अभियान के आरोप को किया खारिज

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि 36 राफेल लड़ाकू विमानों के लिए हाल ही में 7.878 अरब यूरो में हुए सौदा किसी भी देश के साथ हुआ अब तक का सर्वश्रेष्ठ सौदा है। उन्होंने इस तरह से स्वराज अभियान के प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि भारत ने दोगुनी कीमत अदा की है। हालांकि पर्रिकर ने दोनों के इस आरोप पर टिप्पणी नहीं की कि भाजपा सांसद वरूण गांधी को सेना संबंधी गोपनीय जानकारी लीक करने के लिए ‘प्रेम जाल में फंसाया गया’। वरूण ने खुद इस आरोप को पुरजोर तरीके से खारिज कर दिया है।
जब स्वराज अभियान के आरोप के बारे में पूछा गया तो पर्रिकर ने कहा, ‘‘राफेल अब तक का सबसे अच्छा सौदा है जो हमने किया है। यह भारत के प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति की इस सौदे पर सहमति से संभव हुआ जिसका प्रस्ताव अन्य किसी देश को नहीं दिया गया।’’
इससे पहले भूषण ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘‘126 विमान पाने की पिछली घोषणा के विपरीत सरकार ने 36 विमान खरीदे और प्रत्येक के लिए दोगुनी कीमत अदा की। निश्चित रूप से इस मामले में कुछ संशय होता है।’’ उन्होंने कहा कि इन सब चीजों की जानकारी के बावजूद भाजपा सरकार ने स्कॉर्पीन पनडुब्बी बेचने वाली कंपनी थेल्स को काली सूची में नहीं डाला, जिसमें दासॉल्ट एविएशन की 25.3 फीसदी हिस्सेदारी है। पर्रिकर ने कहा कि कथित स्कॉर्पीन लीक मामले में कुछ साबित नहीं हुआ है और किसी कंपनी पर पाबंदी का सवाल नहीं उठता। भारत ने हाल ही में दासॉल्ट के साथ 36 राफेल विमानों का सौदा किया था।
अन्य न्यूज़