पार्टियां सामुदायिक मुद्दे उठाकर सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है: नायडू
![](https://images.prabhasakshi.com/2016/8/2016_8$largeimg31_Aug_2016_111403950.jpg)
केंद्रीय मंत्री एम वैंकेया नायडू ने कहा कि एक खास समुदाय से होने के कारण कुछ युवाओं को गिरफ्तार करने का दावा करने वाली राजनीतिक पार्टियां केवल स्थिति को ‘‘सांप्रदायिक’’ बनाने की प्रयास कर रही हैं।
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एम वैंकेया नायडू ने कहा कि एक खास समुदाय से होने के कारण कुछ युवाओं को गिरफ्तार करने का दावा करने वाली राजनीतिक पार्टियां केवल स्थिति को ‘‘सांप्रदायिक’’ बनाने की प्रयास कर रही हैं। सूचना और प्रसारण मंत्री का बयान राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के बयान की पृष्ठभूमि में आया है जिसमें उन्होंने मुंबई स्थित आतंक रोधी दस्ते (एटीएस) पर महज प्रतिबंधित मुस्लिम संगठनों से जुड़ाव होने के संदेह में ‘‘अवैध तरीके से हिरासत में लेकर’’ अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को ‘‘आतंकित’’ करने का आरोप लगाया था।
उन्होंने पूछा, ‘‘इस चर्चा पर अब मैं सचमुच हैरान हूं कि एटीएस एक खास समुदाय से जुड़े होने पर युवाओं को गिरफ्तार कर रहा है। क्यों हम सब जगह समुदाय को ला रहे हैं?’’ नायडू ने कहा, ‘‘आप कह सकते हैं कि एटीएस या किसी भी सरकारी एजेंसी को अवैध तरीके से गिरफ्तार नहीं करना चाहिए, किसी को भी अवैध तरीके से हिरासत में नहीं लेना चाहिए। हम मुसलमानों, हिंदुओं, इसाइयों की बात क्यों कर रहे हैं? इस तरह से हम स्थिति को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं।''
अन्य न्यूज़