पटियाला हिंसा के मास्टरमाइंड परवाना को CIA ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, किसान आंदोलन से क्या है कनेक्शन?

 Barjinder Singh Parwana
Creative Common
अभिनय आकाश । May 1 2022 5:13PM

पंजाब के पटियाला में हुई झड़प के मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह परवाना को सुबह 7.20 बजे मुंबई से लाया गया। जैसे ही वह मोहाली एयरपोर्ट पर विस्तारा की फ्लाइट से उतरा, इंस्पेक्टर शमिंदर सिंह के नेतृत्व में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) की पटियाला टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पंजाब के पटियाला में हुई झड़प के मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह परवाना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने जिले के राजपुरा निवासी परवाना को पटियाला हिंसा के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक बताया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को सुबह 7.20 बजे मुंबई से लाया गया। जैसे ही वह मोहाली एयरपोर्ट पर विस्तारा की फ्लाइट से उतरा, इंस्पेक्टर शमिंदर सिंह के नेतृत्व में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) की पटियाला टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रिमांड पर लेने के लिए अदालत में किया जाएगा पेश 

पुलिस महानिरीक्षक (पटियाला रेंज) मुखविंदर सिंह चिन्ना ने कहा, ‘‘मुख्य आरोपी बरजिंदर सिंह परवाना को मोहाली से गिरफ्तार कर लिया गया है।’’ उन्होंने कहा कि परवाना को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए उसे अदालत में पेश किया जाएगा। चिन्ना ने कहा कि हरीश सिंगला के साथी शंकर भारद्वाज और जग्गी पंडित नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। सिंगला, ‘शिवसेना (बाल ठाकरे)’ नामक एक संगठन का कार्यवाहक अध्यक्ष है और उसे बिना अनुमति जुलूस निकालने तथा हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें: गांवों के शहरीकरण के कारण उत्पन्न होने वाले मुद्दों के लिए नीति की जरूरत: शरद पवार

दिल्ली बार्डर पर हुए किसान आंदोलन में भी शामिल रहा 

बरजिंदर सिंह परवाना एक हार्डकोर अपराधी है। वह दिल्ली बार्डर पर हुए किसान आंदोलन में भी शामिल रहा था। परवाना पंजाब के सिख धार्मिक नेताओं में से एक है, जो दमदमी टकसाल जत्था राजपुरा प्रमुख है। उसकी पहचान भड़काऊ भाषण देने वाले नेता को रूप में होती है। 

खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान हिंसा

 पंजाब के पटियाला में ‘‘खालिस्तान विरोधी मार्च’’ को लेकर दो समूहों में झड़प में चार व्यक्तियों के घायल होने के बाद स्थानीय प्राधिकारियों ने शुक्रवार शाम को कर्फ्यू लगाने की घोषणा की। पटियाला में एक ‘‘खालिस्तान विरोधी मार्च’’ को लेकर दो समूहों के बीच हुए पथराव में चार व्यक्ति घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं। यह झड़प काली माता मंदिर के बाहर उस समय हुई जब सिंगला के समूह ने पास के आर्य समाज चौक से खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च शुरू किया था। अधिकारियों ने बताया कि निहंगों सहित कुछ सिख कार्यकर्ता, जो शुरू में दुख निवारण साहिब गुरुद्वारे पर एकत्र हुए थे, मंदिर की ओर बढ़े,और उनमें से कुछ ने तलवारें लहराईं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़