पवार ने सोनिया से उनके आवास पर की मुलाकात, सीट शेयरिंग पर हुई बात

pawar-met-sonia-at-her-residence-talk-on-seat-sharing
[email protected] । Sep 10 2019 2:38PM

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राज्य की ज्यादातर सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच सहमति बन चुकी है, लेकिन ‘स्वाभिमानी पक्ष’ जैसे कुछ छोटे दलों के साथ तालमेल को लेकर गतिरोध है। राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित है।

नयी दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल के संदर्भ में चर्चा करने की खबर है। पवार ने सोनिया से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात उस वक्त हुई है जब दोनों दलों की राज्य इकाइयों के नेताओं के बीच हाल के हफ्तों में कई दौर की बातचीत हो चुकी है।माना जा रहा है कि राकांपा प्रमुख ने सोनिया से मुलाकात के दौरान सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के संदर्भ में बातचीत की है।

इसे भी पढ़ें: शर्मिष्ठा मुखर्जी और मीरा कुमार के पुत्र को कांग्रेस में मिली बड़ी जिम्मेदारी

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राज्य की ज्यादातर सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच सहमति बन चुकी है, लेकिन ‘स्वाभिमानी पक्ष’ जैसे कुछ छोटे दलों के साथ तालमेल को लेकर गतिरोध है। राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़