लोग जानते हैं कि कांग्रेस के अंतिम पतन के लिए कौन जिम्मेदार हैं : नीतीश

nitish kumar

नीतीश ने यह भी कहा कि दुनिया जानती है कि कांग्रेस के ‘पतन’ के लिए कौन जिम्मेदार है। अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के बाद अपने सम्बोधन में कुमार ने कहा कि वह राज्य में जाति आधारित जनगणना को लेकर जल्द ही सर्वदलीय बैठक करेंगे।

पटना| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस टिप्पणी पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया जिसमें उन्होंने (राहुल ने) कहा था कि उन्हें सत्ता का लालच या चाहत नहीं है।

नीतीश ने यह भी कहा कि दुनिया जानती है कि कांग्रेस के ‘पतन’ के लिए कौन जिम्मेदार है। अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के बाद अपने सम्बोधन में कुमार ने कहा कि वह राज्य में जाति आधारित जनगणना को लेकर जल्द ही सर्वदलीय बैठक करेंगे।

पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों के परिप्रेक्ष्य में कुमार ने कहा कि वह पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने के मामले में लाचार हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़