ताश खेल रहे लोगों ने घबराहट में दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, एक की हुई मौत, कई जख्मी

Cards

पुलिस अधिकारी के मुताबिक तड़के करीब तीन बजे, इमारत के चौकीदार ने सूचना दी कि पुलिस आ रही है। वहां ताश खेल रहे लोगों में से कई ने घबराहट में आकर दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी।

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस आने की झूठी सूचना मिलने पर एक गांव का 35 वर्षीय उप सरपंच इमारत की दूसरी मंजिल से घबराकर कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश गायकवाड़ ने बताया कि यह घटना मंगलवार और बुधवार के बीच वाली रात को हुई जब कासा के ग्रामीणों का एक समूह गणपति पंडाल के बगल में एक इमारत में ताश खेलने के लिए इकट्ठा हुआ था। पुलिस अधिकारी के मुताबिक तड़के करीब तीन बजे, इमारत के चौकीदार ने सूचना दी कि पुलिस आ रही है। वहां ताश खेल रहे लोगों में से कई ने घबराहट में आकर दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में 2020 में चार महानगरों में सबसे कम साइबर अपराध हुए : एनसीआरबी के आंकड़े 

उन्होंने कहा कि उप सरपंच राजू जगदेव भागने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मृत्यु हो गई जबकि घायल हुए अन्य लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। कासा पुलिस ने दुर्घटनावश मौत होने का मामला दर्ज किया है। चौकीदार ने दो लोगों को इमारत की ओर आता देख सोचा कि वे पुलिसकर्मी हैं और वहां ताश खेल रहे लोगों को बताया कि पुलिस आ रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़