कालकाजी में घाट बनाने की मिली अनुमति, केजरीवाल बोले- पूर्वांचली भाइयों की जीत, अहंकारी की हार

permission-to-build-ghat-in-kalkaji-kejriwal-said-victory-of-purvanchali-muslims-defeat-of-egoist
[email protected] । Nov 1 2019 2:09PM

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया , ‘‘ पहले, जीके (ग्रेटर कैलाश) में कुछ लोग पूर्वांचल भाइयों को छठ के लिए घाट नहीं बनाने दे रहे थे। पूर्वांचली भाइयों ने साथ संघर्ष किया और अंत में आपकी जीत हुई, और अहंकार की हार। घाट अब बन रहा है। बधाई।’’

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पूर्वांचल के लोगों को छठ पूजा के लिए राष्ट्रीय राजधानी के कालकाजी में घाट बनाए जाने की अनुमति मिलने पर बधाई दी। इससे पहले कालकाजी में दिल्ली नगर निगम के पार्क में ‘घाट’ बनाने की अनुमति नहीं दी गई थी। आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ गुरुवार को थोड़ी देर के लिए दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में धरना दिया था। इसके बाद अधिकारियों ने घाट बनाने की अनुमति दे दी थी। आप नेताओं ने भाजपा पर घाट निर्माण को लेकर ‘‘गंदी राजनीति’’ करने का आरोप भी लगाया था।

केजरीवाल ने ट्वीट किया , ‘‘ पहले, जीके (ग्रेटर कैलाश) में कुछ लोग पूर्वांचल भाइयों को छठ के लिए घाट नहीं बनाने दे रहे थे। पूर्वांचली भाइयों ने साथ संघर्ष किया और अंत में आपकी जीत हुई, और अहंकार की हार। घाट अब बन रहा है। बधाई।’’ छठ उत्सव मुख्यत: बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग (पूर्वांचली) मनाते हैं। चार दिवसीय छठ उत्सव गुरुवार को शुरू हो गया और इसके अंतिम दो दिनों में श्रद्धालु पूजा करेंगे और सुबह तथा शाम में नदी या अन्य जल निकायों में डुबकी लगाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे। पूजा के लिए गड्ढे खोदने के बाद इनमें पानी भर कर अस्थायी ‘‘घाट’’ बनाए गए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़