पेट्रोल सेंचुरी मार रहा है और भाजपा चियर लीडर्स की तरह डांस कर रही है -भूपेन्द्र गुप्ता

Bhupendra
प्रतिरूप फोटो
दिनेश शुक्ल । May 12 2021 7:12PM

अस्पताल में बेड नहीं है, दवाई नहीं है, बिल चुकाने के लिए पैसे नहीं है। इन परेशानियों से बेजान जनता को अब पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की आग में सरकार ने झोंक दिया है। वही पेट्रोल सेंचुरी मार रहा है और भाजपा चियर लीडर्स की तरह डांस कर रही है।

भोपाल। एक तरफ जनता कोरोना के हमले से बेजार जान बचाती फिर रही है दूसरी तरफ नकली रेमडेसिविर बनाने वाले, ऑक्सीजन सिलेंडर की मुनाफाखोरी करने वाले डाकुओं से परेशान है। अस्पताल में बेड नहीं है, दवाई नहीं है, बिल चुकाने के लिए पैसे नहीं है। इन परेशानियों से बेजान जनता को अब पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की आग में सरकार ने झोंक दिया है। वही पेट्रोल सेंचुरी मार रहा है और भाजपा चियर लीडर्स की तरह डांस कर रही है। यह कहना है मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का। गुप्ता ने कहा कि मध्य प्रदेश में  लगभग दो लाख सक्रिय मरीज अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, लगभग एक लाख मरीज घर से इलाज करा रहे हैं, इनके परिजनों को अस्पताल जाना होता है, दवा लेने जाना होता है।लेकिन पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों ने उनकी गाड़ी के पहिये बांध दिये हैं।

 

इसे भी पढ़ें: शिवराज सरकार से कांग्रेस के 10 सवाल, जीतू पटवारी ने कहा शिवराज जी दें इसका जबाब

उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार बढ़ रही पेट्रोल की कीमतों की निंदा करती है। गुप्ता ने कहा कि जब सरकार चुनावों में जनता को ठगने के लिये पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर रख सकती हैं, तो कोरोना त्रासदी में क्यों नहीं? इस समय पूरी दुनिया में कहीं भी पेट्रोल डीजल की कीमत नहीं बढ़ रही तो भारत में क्यों बढ़ रही है? गुप्ता ने कहा कि भाजपा के वक्तव्यवीर नेता किसानों के खाद बीज की कीमतों पर बयान क्यों नहीं देते। बतायें कि डीएपी की बोरी 1200 रुपये से सीधे 1900 रुपये कैसे हो गई है? क्या उसका समर्थन मूल्य भी 900 रुपये बढ़ाया है?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़