कोरोना अस्पतालों में चिकित्सक नियमित अंतराल पर मरीजों को देखें: योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 से बचाव और उपचार के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होंने बृहस्पतिवार को प्रदेश में कोविड-19 की गई एक लाख 50 हजार से अधिक जांच का संज्ञान लेते हुए कहा कि यह कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप किया जाए।
उन्होंने अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सहित अन्य अधिकारियों को इसके प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार करने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 से बचाव और उपचार के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। उन्होंने बृहस्पतिवार को प्रदेश में कोविड-19 की गई एक लाख 50 हजार से अधिक जांच का संज्ञान लेते हुए कहा कि यह कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप किया जाए। इसके अलावा, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में प्रत्येक दिन एक लाख 50 हजार जांच हो।वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने, आमजन को जागरूक करने, चिकित्सा सुरक्षा प्रदान करने तथा वर्तमान स्थिति के अनुसार आवश्यक निर्णय लेने हेतु मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने लोकभवन, लखनऊ में कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/o8NdmjwLy8
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 11, 2020
इसे भी पढ़ें: योगी सरकार में मंत्री जय कुमार सिंह जैकी कोरोना वायरस से संक्रमित
उन्होंने निर्देश दिया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरणों सहित उद्यमियों और निवेशकों से सम्बन्धित समस्त विभागों एवं सरकारी संस्थाओं के अधिकारी अपने कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थित रह कर उद्यमियों, निवेशकों तथा उद्योगपतियों से संवाद करें। उनकी समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने अपर मुख्य सचिव, कृषि को मण्डी शुल्क की दर को कम करने के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश भी दिया।
अन्य न्यूज़











