31वीं राष्ट्रीय कायकिंग एव कनोइंग प्रतियोगिता की अंतिम दिन की स्पर्धाआंे में खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Kayaking and Canoeing Competition

5000 मीटर इवैन्ट के-1 के महिला वर्ग में उत्तराखण्ड की पीएच सोनिया देवी प्रथम स्थान, छत्तीसगढ़ की कोशल नंदनी ठाकुर द्वितीय और केरल की परवथी जी तृतीय स्थान पर रही। 5000 मीटर इवैन्ट के-2 के महिला वर्ग में मध्यप्रदेश की आस्था दंगी, सुशमा वर्मा प्रथम स्थान व चण्डीगढ़ की सुशीला देवी, केएच ओमोला देवी द्वितीय स्थान तथा हरियाणा की पूजा, ज्योति तृतीय स्थान पर रही

बिलासपुर ।   जिला बिलासपुर के ऐतिहासिक लुहणु मैदान के साथ गोंविदसागर झील में चार दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 31वीं राष्ट्रीय कायकिंग एव कनोइंग प्रतियोगिता 2021 के अंतिम दिन की 5000, 500 तथा 200 मीटर प्रतियोगिता की विभिन्न नौकायन स्पर्धाएं आयोजित की गई। जिसमें 200 मीटर इवैन्ट सी-4 के महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की अंजलि विश्ष्टि, राम कन्या दंगी, कावेरी दिमार, नीतू वर्मा प्रथम स्थान पर रही व दिल्ली की कविता, सुमेधा सिंह, नरेगबम मोनिका देवी, फेरिमबम थाजामंबी चानू तथा केरल की अनुशा प्रसाद, अलीना सुनील, मेघा प्रदीप, अक्षय सुनील तृतीय स्थान पर रही।  

 

इसे भी पढ़ें: मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की 31वीं राष्ट्र स्तरीय वाॅटर स्पोट्स चैपियनशिप के समापन समारोह की अध्यक्षता

 

5000 मीटर इवैन्ट के-1 के महिला वर्ग में उत्तराखण्ड की पीएच सोनिया देवी प्रथम स्थान, छत्तीसगढ़ की कोशल नंदनी ठाकुर द्वितीय और केरल की परवथी जी तृतीय स्थान पर रही।  5000 मीटर इवैन्ट के-2 के महिला वर्ग में मध्यप्रदेश की आस्था दंगी, सुशमा वर्मा प्रथम स्थान व चण्डीगढ़ की सुशीला देवी, केएच ओमोला देवी द्वितीय स्थान तथा हरियाणा की पूजा, ज्योति तृतीय स्थान पर रही। 

 

इसे भी पढ़ें: उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 68 स्थानों पर रैलियों को संबोधित किया : कश्यप

 

 200 मीटर इवैन्ट सी-2 के महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की नीरज वर्मा, देवेन्द्रा सेन प्रथम स्थान व केरल की वैश्नव राज केएस, विपिन वी द्वितीय स्थान तथा उत्तराखण्ड की टीएच रविकांता सिंह, एन. रीवासन सिंह तृतीय स्थान पर रही।   5000 मीटर इवैन्ट के-1 के पुरूष वर्ग में भारतीय सेना के अलवेरट राज प्रथम स्थान व मध्य प्रदेश के बलवीर जट द्वितीय स्थान तथा उत्तराखण्ड के हर्ष कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 

 5000 मीटर इवैन्ट के-2 के पुरूष वर्ग में भारतीय सेना के अजातशत्रु शर्मा, संसार सिंह प्रथम स्थान व उत्तराखण्ड के कुनाल, महेन्द्र सिंह द्वितीय स्थान तथा हरियाणा के सचिन, विक्रम तृतीय स्थान पर रहे।   500 मीटर इवैन्ट सी-1 के महिला वर्ग में मध्य प्रदेश की कावेरी दिमार प्रथम स्थान, उत्तर प्रदेश की शिवानी द्वितीय स्थान तथा हरियाणा की युक्ता तृतीय स्थान पर रही। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़