नाना पटोले का बीजेपी पर जवाबी हमला, बोले- प्रधानमंत्री भी संसद से गायब, अपना प्रभार किसी और को सौंप दें

nana patole

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का स्वास्थ्य पहले से अच्छा है। वह अधिवेशन के दौरान सदन में मौजूद रहेंगे। हमने उनसे चर्चा की है लेकिन विपक्ष बिना वजह इसका राजनीतिकरण कर रहा है। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोकसभा और राज्यसभा में मौजूद नहीं हैं ।

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार से शुरू हुए महाराष्ट्र विधान मंडल के शीत सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के उपस्थित न रहने पर सवाल उठाया है। अब इसके जवाब में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने जवाबी हमला बोला है।उन्होंने कहा है कि इन दिनों दिल्ली में चल रहे लोकसभा व राज्यसभा के शीतकालीन सत्र में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं जा रहे हैं । ऐसे में उन्हें भी अपना प्रभार एक मंत्री को सौंप देना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे की तबीयत पर सियासत तेज, चंद्रकांत बोले- किसी और को सौंप दें प्रभार, आदित्य ने कही यह बात

इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए पटोले ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का स्वास्थ्य पहले से अच्छा है, वह अधिवेशन के दौरान सदन में मौजूद रहेंगे। हमने उनसे चर्चा की है लेकिन विपक्ष बिना वजह इसका राजनीतिकरण कर रहा है। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोकसभा और राज्यसभा में मौजूद नहीं हैं । यदि प्रधानमंत्री सदन में नहीं है तो उसका प्रभार किसी अन्य मंत्री को दिया जाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: गालों की तुलना सड़कों से किए जाने से नाराज हुईं हेमा मालिनी, बोलीं- ऐसे बयान अच्छे नहीं लगते 

राज्य में भर्ती के मुद्दे पर सदन में बोलते हुए नाना पटोले ने कहा कि, हमारी मांग है कि पेपर लीक घटनाओं पर सदन में चर्चा होनी चाहिए. क्योंकि राज्य के लोगों को पता होना चाहिए कि ये घोटाले कहां से शुरू हुए और कहां तक इसके तार जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस वजह से युवाओं को हो रही असुविधा का समर्थन कोई नहीं कर सकता। लेकिन लोगों को पता होना चाहिए कि सरकार इस पर क्या कार्रवाई कर रही है। पटोले ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि घोटालों को लेकर उनके पास भी दस्तावेज हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़