PM मोदी और राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी के निधन पर जताया शोक

pm-modi-and-rahul-gandhi-condoled-the-death-of-congress-leader-jaipal-reddy
[email protected] । Jul 28 2019 11:35AM

रेड्डी को हाल में निमोनिया हुआ था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार देर रात एक बजकर 28 मिनट पर उनका देहांत हो गया। वह 77 वर्ष के थे।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एस जयपाल रेड्डी के निधन पर रविवार को शोक जताया और उन्हें प्रभावी प्रशासक बताया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘श्री जयपाल रेड्डी को सार्वजनिक जीवन का वर्षों का अनुभव था। उनका स्पष्टवादी वक्ता और प्रभावी प्रशासक के रूप में सम्मान किया जाता था। उनके निधन से दुखी हूं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में रेड्डी के परिवार और शुभचिंतकों के प्रति उनकी संवेदनाए हैं। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वरिष्ठ नेता जयपाल रेड्डी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पूर्व केंन्द्रीय मंत्री को ‘‘तेलंगाना का महान पुत्र ’’ बताया। रेड्डी को हाल में निमोनिया हुआ था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार देर रात एक बजकर 28 मिनट पर उनका देहांत हो गया। वह 77 वर्ष के थे।

इसे भी पढ़ें: जवानों की तैनाती पर बोले शिवराज, 35A से जोड़कर अफवाह फैला रहे हैं कश्मीर के नेता

गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री जयपाल रेड्डी के निधन के बारे में जान कर दुखी हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ बेहतरीन सांसद, तेलंगाना के महान पुत्र, उन्होंने अपना पूरा जीवन जन सेवा में समर्पित कर दिया। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़