PM Modi के 'अच्छे दोस्त' Trump का नया दावा, जयराम रमेश बोले- 'जबरन गले लगने' का नतीजा!

Jairam Ramesh
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jan 21 2026 12:09PM

रमेश ने लिखा कि कल से पहले यह संख्या 68 थी। हालांकि, कल ही यह आंकड़ा 69 तक नहीं पहुंचा, बल्कि सीधे 70 हो गया, व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के शुरुआती बयान और बाद में प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान। कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ट्रंप को गले लगाने के स्वागत भाव पर भी कटाक्ष किया।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संबंधों की आलोचना करते हुए कहा कि ट्रंप ने 10 मई, 2025 को ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए 70 बार दावा किया है। X पर एक पोस्ट में रमेश ने कहा कि एक दिन पहले तक ट्रंप ने ऑपरेशन को रोकने में 68 बार अपनी संलिप्तता का दावा किया था, जो व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के शुरुआती बयान और बाद में प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान अचानक बढ़कर 70 हो गया।

इसे भी पढ़ें: गिरावट के मामले में भाजपा और शेयर बाजार एक-दूसरे से मुकाबला कर रहे: Akhilesh Yadav

रमेश ने लिखा कि कल से पहले यह संख्या 68 थी। हालांकि, कल ही यह आंकड़ा 69 तक नहीं पहुंचा, बल्कि सीधे 70 हो गया, व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के शुरुआती बयान और बाद में प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान। कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ट्रंप को गले लगाने के स्वागत भाव पर भी कटाक्ष किया। रमेश ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री के 'अच्छे दोस्त', जिन्हें प्रधानमंत्री के जबरन गले लगाने का भी कई बार सामना करना पड़ा है, ने इतनी बार दावा किया है कि 10 मई, 2025 को ऑपरेशन सिंदूर के अचानक और अप्रत्याशित रूप से रुकने के लिए वे अकेले ही जिम्मेदार थे।"

यह घटना मंगलवार (स्थानीय समय) को व्हाइट हाउस द्वारा जारी "365 दिनों में 365 जीत" नामक दस्तावेज़ के बाद सामने आई है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष की उपलब्धियों का वर्णन किया गया है। इस दस्तावेज़ में "विश्व मंच पर अमेरिकी नेतृत्व को पुनः स्थापित करना" खंड के अंतर्गत भारत और पाकिस्तान के बीच "युद्धविराम कराने" के ट्रम्प के बार-बार किए गए दावे को उनकी प्रमुख सफलताओं में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor पर ट्रंप के मध्यस्थता के दावे पार करने वाले हैं 'सेंचुरी', कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा कटाक्ष

बाद में, जब ट्रम्प ने शासन के एक वर्ष पूरे होने पर प्रेस को संबोधित किया, तो उन्होंने अपने दावे को दोहराया। हालांकि, इस बार उन्होंने संघर्ष में गिराए गए विमानों की संख्या सात से बढ़ाकर आठ कर दी। उन्होंने कहा, "मैंने 10 महीनों में आठ ऐसे युद्ध समाप्त किए जो समाप्त होने योग्य नहीं थे। पाकिस्तान और भारत। वे सचमुच एक-दूसरे से लड़ रहे थे। आठ विमान गिराए गए। मेरे विचार में वे परमाणु हथियार बनाने वाले थे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यहां थे, और उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रपति ट्रम्प ने 10 मिलियन लोगों की जान बचाई' और शायद इससे भी कहीं अधिक।"

All the updates here:

अन्य न्यूज़