सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद PM मोदी ने विपक्षी सदस्यों के साथ की बैठक, राजनाथ सिंह भी रहे मौजूद

PM Modi
ANI Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विपक्षी नेताओं के साथ बैठक का वीडियो सामने आया। विपक्षी सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय में बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक समेत तमाम विपक्षी सांसद मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कार्यालय में विपक्षी दलों के सदस्यों के साथ बैठक की। आपको बता दें कि संसद का मानसून सत्र अपने निश्चित समय से चार दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। इस दौरान लोकसभा में मात्र 48 प्रतिशत कामकाज हुआ जबकि राज्यसभा में विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण 47 घंटे का कामकाज बाधित हुआ।

इसे भी पढ़ें: अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही, 13 अगस्त तक चलना था संसद का मानसून सत्र 

समाचार एजेंसी एएनआई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विपक्षी नेताओं के साथ बैठक का वीडियो साझा किया। विपक्षी सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय में बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक समेत तमाम विपक्षी सांसद मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ सदन

लोकसभा अध्यक्ष ने निचले सदन की बैठक को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किये जाने से पहले अपने पारंपरिक संबोधन में कहा कि इस सत्र में सदन में 16 बैठकें हुईं जिनमें 44 घंटे 29 मिनट कामकाज हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी सदन में उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें: विद्युत संशोधन विधेयक राज्यों के संवैधानिक अधिकारों पर हमला: मुख्यमंत्री मान 

लोकसभा सचिवालय के एक वक्तव्य के अनुसार, मानसून सत्र में सभा की कार्य उत्पादकता 48 प्रतिशत रही। ओम बिरला ने बताया कि इस सत्र में सदन में छह सरकारी विधेयक पेश किये गये और कुल मिलाकर सात विधेयक पारित किये गये जिनमें राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2022, वन्यजीव संरक्षण संशोधन विधेयक 2022, केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2022 और ऊर्जा संरक्षण संशोधन विधेयक 2022 शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़