पूर्वोत्तर में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा ईमानदार सरकार ने बाधाओं को हटाकर विकास किया

PM MODI SHILLONG
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 18 2022 1:30PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि हम भ्रष्टाचार, पक्षपात, भाई-भतीजावाद, हिंसा, परियोजनाओं को ठप करने और वोट बैंक की राजनीति को दूर करने के लिए ईमानदार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इन बीमारियों की जड़ें काफी गहरी होती हैं। इसलिए, हम सभी को मिलकर इसे जड़ से उखाड़ना होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में उत्तर पूर्वी परिषद की बैठक में हिस्सा ले रहे है। इस दौरान उन्होंने कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया है। उन्होंने इस दौरान जनता को भी संबोधित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व की सरकारों पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने 2450 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि हम भ्रष्टाचार, पक्षपात, भाई-भतीजावाद, हिंसा, परियोजनाओं को ठप करने और वोट बैंक की राजनीति को दूर करने के लिए ईमानदार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इन बीमारियों की जड़ें काफी गहरी होती हैं। इसलिए, हम सभी को मिलकर इसे जड़ से उखाड़ना होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब फुटबॉल का बुखार सभी पर चढ़ा हुआ है तो फुटबॉल की भाषा में ही बात करने चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई खिलाड़ी भावना के खिलाफ ताजा है तो उसे लाल कार्ड दिखाया जाता है। बाहर भेजा जाता है। ऐसे में अगर बीते आठ वर्षों के दौरान हमने पूर्वोत्तर के विकास में कई बाधाओं को दिखाया रेड कार्ड दिखाया है। उन्होंने कहा कि अब डंके की चोट पर बॉर्डर पर निर्माण हो रहा है। केंद्र सरकार ने नॉर्थ ईस्ट की हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ाया है।

फीफा का भी किया जिक्र
पीएम मोदी ने इस दौरान फीफा विश्व कप का जिक्र करते हुए कहा कि आज इस खेल में कई विदेशी टीमें खेलती दिख रही है। हमारे देश के युवा भी इस खेल में आगे बढ़ते हुए इस खेल में तिरंगा लहराएंगे। 

उन्होने कहा कि जब हमने केंद्र सरकार की प्राथमिकताएं बदली हैं। उसका सकारात्मक असर पूरे देश भर में देखने को मिल रहा है। इस साल केंद्र सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर सात लाख करोड़ रुपये खर्च किए है। आठ साल पहले ये राशि दो लाख करोड़ रुपये से भी काफी कम थी। आजादी के बाद सात दशकों तक इलाके के विकास के लिए मात्र दो लाख करोड़ रुपये दिए गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़