16th Combined Commanders Conference | PM मोदी ने कोलकाता में किया संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन, सेना के भविष्य पर मंथन

Modi
ANI
रेनू तिवारी । Sep 15 2025 11:29AM

प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता में दो दिवसीय 16वें संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2025 का भी उद्घाटन किया और आज बिहार में 36,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भी शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम की अपनी दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद कोलकाता पहुँचे। भारी संख्या में एकत्रित हुए भारतीय जनता पार्टी समर्थकों ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता में दो दिवसीय 16वें संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2025 का भी उद्घाटन किया और आज बिहार में 36,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भी शुभारंभ करेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में शामिल हुए, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस तरह का पहला सम्मेलन है। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पार और पाकिस्तान के भीतर आतंकी ढांचे को ध्वस्त करने के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने सटीकता, व्यावसायिकता और उद्देश्य को मूर्त रूप देते हुए तीनों सेनाओं की संतुलित प्रतिक्रिया प्रदर्शित की।

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ अधिनियम पर आंशिक रोक लगाई, इसके खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई की तैयारी

सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और भारतीय सशस्त्र बलों के तीनों प्रमुख भी भाग ले रहे हैं। यह द्विवार्षिक सम्मेलन सशस्त्र बलों का शीर्ष विचार-मंथन मंच है, जो देश के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व को वैचारिक और रणनीतिक स्तर पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए एक साथ लाता है। इस वर्ष का सम्मेलन ऐसा 16वां सम्मेलन है जिसमें सुधारों, परिवर्तन, बदलाव और अभियानगत तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसका विषय है ‘सुधारों का वर्ष - भविष्य के लिए परिवर्तन’।

इसे भी पढ़ें: India-Russia Relations | अमेरिका के दबाव में नहीं झुकेगा भारत! रूस बोला- भारत के साथ दोस्ती तोड़ना नामुमकिन

रक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘सम्मेलन का ध्यान संस्थागत सुधारों, गहन एकीकरण और तकनीकी आधुनिकीकरण के प्रति सशस्त्र बलों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही बहु-क्षेत्रीय अभियानगत तैयारियों के उच्च स्तर को बनाए रखना भी इसमें शामिल है।’’ पिछले पांच महीनों में मोदी का यह चौथा और एक महीने के भीतर दूसरा बंगाल दौरा है। प्रधानमंत्री असम से रविवार शाम कोलकाता पहुंचे और दोपहर बाद बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना होंगे। वह राजभवन से सुबह करीब साढ़े नौ बजे विजय दुर्ग पहुंचे। उन्होंने राजभवन में रात्रि विश्राम किया था। आखिरी संयुक्त कमांडर सम्मेलन 2023 में भोपाल में हुआ था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़