जन औषधि दिवस पर PM मोदी का संबोधन, योजना के लाभार्थियों से करेंगे संवाद

Modi
अभिनय आकाश । Mar 6 2022 8:36PM

पीएमओ की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार जन औषधि दिवस' ​​के अवसर पर, पीएम मोदी 7 मार्च को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन औषधि केंद्र मालिकों और योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। बातचीत के बाद पीएम का संबोधन होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जन औषधि केंद्र के मालिकों और योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे, जिसका उद्देश्य सस्ती जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराना है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक बयान में कहा गया है कि 'जन औषधि दिवस' के अवसर पर बातचीत के बाद पीएम मोदी का संबोधन होगा। आयोजन का विषय 'जन औषधि-जन उपयोगी' है।

पीएमओ की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार जन औषधि दिवस" ​​के अवसर पर, पीएम मोदी 7 मार्च को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन औषधि केंद्र मालिकों और योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। बातचीत के बाद पीएम का संबोधन होगा। 

इसे भी पढ़ें: अब तक 76 उड़ानों के जरिए निकाले गए 15920 लोग, चार मंत्री, चार देश और हजारों भारतीय, ऐसा रहा मोदी सरकार के ऑपरेशन गंगा का सफर

बता दें कि जेनेरिक दवाओं के उपयोग और जन औषधि परियोजना के लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 1 मार्च से पूरे देश में जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह में, जन औषधि संकल्प यात्रा, मातृ शक्ति सम्मान, जन औषधि बाल मित्र, जन औषधि जन जागरण अभियान, आओ जन औषधि मित्र बने और जन औषधि जन आरोग्य मेला जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़