PM मोदी बेशर्म, उठक-बैठक कर मांगे माफी: ममता बनर्जी

pm-modi-is-shameless-and-we-demands-apology-says-mamta-banerjee
अंकित सिंह । May 16 2019 1:53PM

पीएम मोदी तृणमूल कांग्रेस के गुंडे को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए कहा कि दूसरे देश से आए घुसपैठिए ममता को बाहरी नहीं लगते, उन्हें भारत मां की जय बोलने वाले बाहरी लगते हैं।

कोलकता हिंसा के बाद भाजपा और TMC के बीच जुबानी जंग जारी है। आज मथुरापुर में एक सभा को संबोधित करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बेशर्म और झूठे हैं और इन्हें उठक-बैठक कर बंगाल की जनता से माफी मांगनी होगी। ममता ने भाजपा अध्यक्ष पर भी निशाना साधते हुए उन्हें गुंडा कहा। उन्होंने चुनाव आयोग को भाजपा का भाई बताया। ममता ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो मोदी और शाह को हम जेल भी भेजेंगे। 

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ममता पर वार करते हुए कहा है कि देश में कहीं हिंसा नहीं हो रहा है सिर्फ पश्चिम बंगाल में हिंसा है। पीएम मोदी तृणमूल कांग्रेस के गुंडे को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए कहा कि दूसरे देश से आए घुसपैठिए ममता को बाहरी नहीं लगते, उन्हें भारत मां की जय बोलने वाले बाहरी लगते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़