'हम युवाओं के साथ खड़े रहेंगे', डोटासरा बोले- सेना में संविदा की भर्ती करके देश को कमजोर कर रहे हैं PM मोदी
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राहुल जी ने हमेशा देश को सर्वोपरि माना है। वो देश की समस्याओं को उठाते रहे हैं, चाहे वो नौजवान, व्यापारियों, किसानों, महिलाओं या विदेश नीति की बात हो। आज भी उन्होंने कहा कि ये (भाजपा) कुछ भी कर लें, मैं डरने वाला नहीं हूं।
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी को तीनों कृषि कानूनों की तरह इस योजना को वापस लेना पड़ेगा। दरअसल, सशस्त्र बलों में भर्ती की नई अग्निपथ योजना को लेकर अभ्यर्थी नाराज दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने उनके प्रति अपना समर्थन जताया है।
इसे भी पढ़ें: पायलट का नाम लेकर राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान, कहा- हमें धैर्य रखना आता है
इसी बीच राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी के बयान को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले 2 करोड़ युवाओं को रोज़गार देने का वादा किया था।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राहुल जी ने हमेशा देश को सर्वोपरि माना है। वो देश की समस्याओं को उठाते रहे हैं, चाहे वो नौजवान, व्यापारियों, किसानों, महिलाओं या विदेश नीति की बात हो। आज भी उन्होंने कहा कि ये (भाजपा) कुछ भी कर लें, मैं डरने वाला नहीं हूं।
इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों की तरह ‘अग्निपथ’ योजना प्रधानमंत्री को वापस लेनी पड़ेगी : राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले 2 करोड़ युवाओं को रोज़गार देने का वादा किया था और अब सेना में संविदा पर भर्ती करके सेना और देश को कमजोर कर रहे हैं। युवाओं के साथ इन्होंने विश्वासघात किया है। इस मुद्दे को लेकर हम युवाओं के साथ खड़े रहेंगे।
अन्य न्यूज़